Kanjhawala death case : कंझावला केस- अंजलि की सहेली ने मीडिया को बताई रात की खौफनाक कहानी

मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (20:59 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच युवती अंजलि की दोस्त निधि भी मीडिया के सामने आई और उस रात की पूरी घटना के बारे में बताया। 
 
नववर्ष की रात एक कार ने अंजलि सिंह नामक युवती को टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई थी। युवती का शव कंझावला में मिला था। 
 
निधि ने मीडिया से कहा कि होटल के कमरे में हमारी कोई लड़ाई नहीं हुई थी। स्कूटी चलाने को लेकर हुई बहस हुई थी। 
 
पुलिस को डर के कारण नहीं बताया। एक्सीडेंट के बाद मैं बहुत डर गई थी। अंजलि नीचे से चिल्ला रही थी। लड़कों को पता था कार में लड़की फंसी है और किसी तरह का म्यूजिक नहीं बज रहा था। 
 
कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार : इस बीच एंबुलेंस में शव को श्मशान ले जाया गया। इस दौरान युवती के परिवार के सदस्य और पड़ोसी एंबुलेंस के साथ चले। 'अंजलि को इंसाफ दो' लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 
 
इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था, जिसके बाद आज दिन में शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। परिवार के सदस्य शव को अपने घर ले गए, जिसके बाद उसे श्मशान ले जाया गया।

क्या सामने आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में : पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और शरीर के निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने तथा आघात पहुंचने के चलते हुई। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि युवती को लगी कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देती है।एजेंसियां  Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी