कश्मीर में लहराए इस्लामिक स्टेट के झंडे...

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014 (18:53 IST)
श्रीनगर। पथराव की घटनाओं और यहां एक रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) का झंडा कथित रूप से दिखाए जाने के बीच सेना ने गुरुवार को कहा कि वह स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है तथा यह मुद्दा सभी सुरक्षा एजेंसियों के लिए भारी चिंता का विषय है।
 
सेना की श्रीनगर स्थित 15कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुव्रत साहा ने बताया कि स्थिति जैसी भी है, हम उस पर निश्चित तौर से बराबर नजर रख रहे हैं। मेरी जानकारी के अनुसार आपने जिस प्रकार की घटना का जिक्र किया, झंडे (आईएस) की एक घटना हुई है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं क्योंकि यह ऐसी चीज है जो सभी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गहरी चिंता की बात है और मैं आपको बता सकता हूं कि सभी सुरक्षा एजेंसियां इस पर ध्यान दे रही हैं।
 
लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने कहा कि पिछले माह बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव अभियान में शामिल हेलीकॉप्टरों पर पथराव की घटनाएं इक्का-दुक्का घटनाएं थीं और यह लोगों की चिंताओं और परेशानियों के चलते हुईं। 
 
उन्होंने कहा कि वे इक्का-दुक्का घटनाएं थीं। ऐसी इक्का-दुक्का घटनाएं, जिनके बारे में मैं कहूंगा कि वे गुस्से के बजाय चिंता के कारण हुईं। यह उनके मन में अनिश्चितताओं से प्रेरित थीं। यह खाने, दवाओं, बच्चों की शिक्षा, उनके जीवन-यापन, उनके धन आदि की चिंताओं से उपजी थीं। सैन्य कमांडर ने कहा कि ऐसी घटनाओं से मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप समुचित तरीके से निबटा गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें