रक्षा मंत्रालय ने प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सतर्क सैनिकों ने नौगाम सेक्टर में सीमा के उस पार से आतंकवादियों के एक समूह को भारत की ओर आते हुए देखा। जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सेना के सतर्क जवानों ने एक सप्ताह के अंदर आतंकवादियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश को विफल किया है। गत 23 जुलाई को पीओके से कुपवाड़ा में आतंकवादियों की घुसपैठ के एक प्रयास को विफल किया था, उस दौरान हुई मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया था। हालांकि आतंकवादी क्षेत्र से भागने में सफल हो गए थे।