खबरों के मुताबिक, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और अन्य संगठनों के बड़े नेताओं ने कश्मीर में अलगाववाद की भावना भड़काने के लिए पाकिस्तान से पैसा लिया, जिसका इस्तेमाल इन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने और अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाने में भी किया।
कट्टरपंथी नेता शब्बीर शाह से भी कथित तौर पर पाकिस्तान से मिले पैसे से संचालित व्यवसाय और पहलगाम स्थित होटल को लेकर पूछताछ की गई। शाह से पाकिस्तान स्थित एजेंटों और ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधियों द्वारा जम्मू कश्मीर में पैसा भेजने के बारे में पूछा गया। उससे पहलगाम में विभिन्न होटलों और व्यवसाय, जम्मू, श्रीनगर और अनंतनाग में संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की गई।