Kedarnath Dham: केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा के लिए आज शुक्रवार को बाबा केदार के कपाट खुल गए हैं। इस पल के साक्षी बड़ी संख्या में भक्त और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पत्नी समेत बने हैं। शांतिपूर्ण और सुहावने वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चार (Vedic Mantrochchar) के साथ भक्तगणों ने बाबा के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान भारत के कोने-कोने से और विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त आए हुए थे।
श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता : श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। वे कपाट खुलते समय वैदिक मंत्रोच्चार के गवाह बनने के पल को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। कपाट खुलने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तीर्थ पुरोहितों ने बाबा केदारनाथ के जयकारों के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बद्रीनाथ धाम के कपाट इसी 12 मई को खुलेंगे : इसी 12 मई को बद्री विशाल के दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इसी के साथ चारधाम यात्रा भी शुरू होगी, वहीं स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएगा तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं परिवार के साथ चारधाम यात्रा का लुत्फ लेंगे।