एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने चालक दल के 25 सदस्यों की बर्खास्तगी का पत्र वापस लेने पर सहमति जताई है। चालक दल के 25 सदस्य सिक लीव पर चले गए थे। दिल्ली में गुरुवार को मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय में चालक दल के सदस्यों के प्रतिनिधियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों के बीच सुलह बैठक के दौरान हड़ताल और बर्खास्तगी पत्र वापस लेने पर सहमति बनी।
एविएशन मिनिस्ट्री ने मांग रिपोर्ट : एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने कंपनी से मुद्दों को तुरंत हल करने का भी आग्रह किया।एयर इंडिया एक्सप्रेस को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि यात्रियों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंड के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएं। एजेंसियां