बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट नौ मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने का मुहूर्त निकाला गया। भगवान शिव के शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग ने धर्माधिकारियों की मौजूदगी में मुहूर्त की घोषणा की।
केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही हिमालयी चार धाम के नाम से मशहूर सभी धामों के खुलने की तारीख घोषित हो चुकी है। चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट जहां 11 मई को खुल रहे हैं वहीं उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी अक्षय तृतीया के पर्व पर नौ मई को खुलेंगे।
वर्ष 2013 के मध्य में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद चार धामों विशेष रूप से केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन राज्य सरकार को उम्मीद है कि केदारनाथ तथा आसपास के क्षेत्रों में हुए पुनर्निर्माण के बाद फिर से यात्रा की रौनक लौट आएगी। (भाषा)