दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव ने अदालत को बताया, केजरीवाल, सिसोदिया साजिश के 'सरगना' थे

मंगलवार, 29 मार्च 2022 (23:22 IST)
नई दिल्ली। पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उस साजिश के 'सरगना' थे जिसके कारण 2018 में उनके साथ मारपीट की गई थी।

ALSO READ: केजरीवाल पर अपमानजनक टिप्पणी, BJP नेता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
 
प्रकाश ने मामले में केजरीवाल, सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के 9 अन्य विधायकों को आरोपमुक्त करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उनकी ओर से दायर अपील पर सुनवाई के दौरान यह दलील दी। यह आपराधिक मामला 19 फरवरी, 2018 को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर एक बैठक के दौरान प्रकाश पर हुए कथित हमले से संबंधित है।
 
प्रकाश की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल से कहा कि निचली अदालत ने मामले में नेताओं को आरोपमुक्त करने के अपने फैसले में गलती की। उन्होंने यह भी कहा कि 'आप' सरकार ने जांच एजेंसी के लिखित अनुरोध के बावजूद दिल्ली पुलिस को निचली अदालत के आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर करने की अनुमति नहीं दी।

ALSO READ: केजरीवाल बोले, नौकरियां पैदा करेगा 'रोजगार बजट', आगामी 5 साल में 4500 करोड़ खर्च करेगी सरकार
 
वकील ने अदालत को बताया कि केजरीवाल और सिसोदिया इस साजिश के सरगना थे जिसमें 11 विशिष्ट विधायकों को रात 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया था। बैठक विशेष रूप से मुख्यमंत्री के एक बैठक कक्ष में रखी गई थी, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। निचली अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया और आप के अन्य विधायकों राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अजय दत्त, संजीव झा, ऋतुराज गोविंद, राजेश गुप्ता, मदन लाल और दिनेश मोहनिया को आरोपमुक्त कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी