एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक विधायक को बिजली पर लगा रखा था, एक को पानी पर, एक को अस्पतालों पर, एक को स्कूल पर। मोदी जी कहते हैं - ना काम करूंगा, ना करने दूंगा। उन्होंने कहा कि किसी MLA को एक पैसा नहीं दिया, कोई गाड़ी, बंगला- कुछ नहीं दिया। सब MLA फ़्री में काम कर रहे थे। मोदी जी कहते- सब घर बैठो, कोई काम नहीं करेगा।
केजरीवाल ने अल्का लांबा के एक ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमे कहा गया है कि आप के विधायकों को नहीं बल्कि आप के विधायकों द्वारा गरीब,मजदुर,आम आदमी को मिले रहे लाभ (मोहल्ला क्लीनिक) को मोदी सरकार पचा नहीं पा रही।
केजरीवाल ने अल्का लांबा के एक अन्य ट्वीट को भी रिट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि मोदी जी जब विदेशी दौरों पर रहते हैं तब बहुत खुश रहते हैं,दिल्ली वापस आते ही अरविन्द केजीरवाल के पीछे पड़ जाते हैं, हार अभी तक पचा नहीं पाए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति ने दिल्ली सरकार का बिल रोक दिया है। केजरीवाल सरकार ने लाभ के पद से संसदीय सचिवों को बाहर रखने का बिल राष्ट्रपति के पास भेजा था। इसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया। लेफ्टिनेंट गवर्नर हाउस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि राष्ट्रपति ने बिल को वापस कर दिया है।