केजरीवाल का आरोप, डीयू में कभी नहीं पढ़े मोदी

गुरुवार, 5 मई 2016 (08:06 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता के मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय नरेन्द्र मोदी के रिकॉर्ड दिखाने में इसलिए आनाकानी कर रहा है क्योंकि वह कभी वहां से पढ़े ही नहीं।
 
उन्होंने इस संदर्भ में आईआईटी खडगपुर से आरटीआई के जवाब में मिली अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री दिखाते हुए कहा कि मेरे पास वहां की डिग्री है इसलिए अधिकारियों ने तत्काल दे दी।
 
उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कुछ अखबारों में छपी मोदी की डिग्री की तस्वीरें झूठी हैं। डीयू ने प्रधानमंत्री की डिग्री के रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया क्यों? मेरी सूचना के अनुसार वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक नहीं हैं।
 
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'उनके दाखिले, उनकी डिग्री, उनकी अंकतालिका और दीक्षांत समारोह के बारे में डीयू के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।'
 
इससे एक सप्ताह पहले केन्द्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय से कहा था कि वह मोदी की डिग्रियां खोजें और इस बारे में जानकारी दें।
 
इस मामले पर आम आदमी पार्टी मोदी को लगातार निशाना बना रही है। केजरीवाल ने सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू को पत्र लिखकर मोदी की शैक्षणिक योग्यता का खुलासा करने का आदेश देने की मांग की थी। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें