केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 6 माह और मिलेगा फ्री राशन

शनिवार, 6 नवंबर 2021 (12:47 IST)
नई‍ दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शनिवार को फ्री राशन योजना को 6 माह के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। 
 
केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया 6 महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है।

बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद यह फैसला किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी