नरेन्द्र मोदी की मां और पत्नी पर क्या बोले केजरीवाल...

मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (13:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपनी मां से मिलने के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर निशाना साधते हुए इसकी आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया है।
 
मोदी दो दिन की गुजरात यात्रा पर हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा था कि आज मां से मिलने के लिए योग नहीं किया। सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता भी किया। उनके साथ समय गुजार कर बहुत अच्छा लगा।
 
मोदी के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने ट्‍विटर पर प्रधानमंत्री पर मां की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने लिखा मोदी को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और मां तथा पत्नी को अपने साथ ही रखना चाहिए। प्रधानमंत्री, मां के साथ हुई अपनी मुलाकात का ढिंढोरा पीट रहे हैं। 
 
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं अपनी माँ के साथ रहता हूं। रोज उनका आशीर्वाद लेता हूं, लेकिन इसका ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं मां को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता।
 
गौरतलब है कि मोदी की बुजुर्ग मां हीरा बेन नोटबंदी के समय गांधी नगर स्थित एक बैंक से रुपए निकालने व्हील चेयर से पहुंची थी। उस समय विपक्ष ने मोदी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया था कि मां से जुड़ी भावुकता की आड़ में राजनीति की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति के अनुसार आपको अपनी बूढी मां और धर्मपत्नी को साथ रखना चाहिए।  प्रधानमंत्री आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें