केजरीवाल बोले, दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने रचा इतिहास, सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र पास

मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (16:20 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि शहर के सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र कक्षा 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा में पास हुए हैं।
ALSO READ: Online education: बच्‍चों की शिक्षा पर उठते सवाल?
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि 98 प्रतिशत का परिणाम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं आया होगा।
 
उन्होंने ट्वीट भी किया कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रचा है। हमारे सरकारी स्कूलों के 98 फीसदी बच्चे कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में पास हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी