पाकिस्तान पर क्यों उमड़ रहा पन्नू को प्यार : दरअसल, पन्नू द्वारा पाकिस्तान को समर्थन किए जाने के पीछे उसके निजी हित हैं। उसने पाकिस्तान की सरकार के सामने शर्त रखी है कि वह अवाम के सामने खालिस्तान को मान्यता दें। सरकार ने यूएपीए के तहत पन्नू प्रतिबंध लगा रखा है। पन्नू की हत्या की साजिश करने का आरोप एक रॉ के अधिकारी पर लग चुका है।
कौन है पन्नू : गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान का समर्थन करने वाला सिख उग्रवादी है। पन्नू को सिख फॉर जस्टिस का संस्थापक और प्रवक्ता माना जाता है। इस संगठन की स्थापना 2007 में हुई थी। मूलत: अमृतसर के निकट बसे गांव खानकोट के रहने वाले पन्नू वर्तमान में अमेरिकी नागरिक है। उसने 1990 के दशक में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की थी। वह बतौर वकील अमेरिका में प्रैक्टिस भी करता है। उसने कनाडा में खालिस्तानी उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का बदला लेने की धमकी दी थी। वह कई बार भारत को धमकी दे चुका है।