निज्जर हत्या मामला : 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- हमें नहीं दिया कोई सबूत...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 10 मई 2024 (00:01 IST)
Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar murder case : कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में 3 भारतीयों को गिरफ्तार करने संबंधी कनाडाई पुलिस के बयान के कुछ दिनों बाद भारत ने गुरुवार को कहा कि ओटावा ने उसे इस मामले में कोई विशिष्ट सबूत या जानकारी नहीं दी है।
ALSO READ: कनाडा में गोलीबारी, भारतीय मूल के एक कारोबारी समेत 2 लोगों की मौत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा ने गिरफ्तारियों के बारे में भारत को सूचित किया है। उन्होंने कहा, मैं पहले यह स्पष्ट कर दूं कि कनाडा के अधिकारियों द्वारा अब तक कोई विशिष्ट या प्रासंगिक सबूत या जानकारी साझा नहीं की गई है।
 
जायसवाल ने कहा, इसलिए आप हमारे विचार को समझ सकते हैं कि मामले में पूर्वधारणा बनाई गई है। पिछले हफ्ते, कनाडा के अधिकारियों ने तीन भारतीय नागरिकों पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि वे छात्र वीजा पर कनाडा में दाखिल हुए थे।
ALSO READ: कनाडाई PM ने फिर उगला जहर, जस्टिन ट्रूडो ने निज्‍जर पर अब क्‍या कहा?
जायसवाल ने कहा, जाहिर है, राजनीतिक हित काम कर रहे हैं। हम लंबे समय से कहते आए हैं कि अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों को कनाडा में राजनीतिक जगह दी गई है। उन्होंने कहा, हमारे राजनयिकों को धमकी दी गई और उनके कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न की गई।
 
जायसवाल ने कहा, हमने कनाडा के अधिकारियों को यह भी बताया है कि भारत से संबंधित संगठित अपराध से जुड़े लोगों को कनाडा में प्रवेश और निवास की अनुमति दी गई है। जायसवाल ने कहा कि दोनों देश वर्तमान में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों और कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ खतरों जैसे मुद्दों पर चर्चा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कई प्रत्यर्पण अनुरोध कनाडा के पास लंबित हैं।
ALSO READ: खालिस्तानी निज्जर की हत्या से जुड़े 3 संदिग्धों को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रवक्ता ने कहा, हम इन सभी मामलों पर राजनयिक स्तर पर चर्चा कर रहे हैं। खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा ओंटारियो के माल्टन क्षेत्र में एक नगर कीर्तन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को आक्रामक तरीके से प्रदर्शित करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने मंगलवार को आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को पनाहगाह और राजनीतिक जगह प्रदान करने के लिए कनाडा पर निशाना साधा था।
 
भारत ने कनाडा पर हिंसा का जश्न मनाने और उसके महिमामंडन की अनुमति देने का भी आरोप लगाया और उस देश में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की। भारत ने उम्मीद जताई है कि कनाडा यह सुनिश्चित करेगा कि भारतीय राजनयिक बिना किसी डर के अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हों। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया माल्टन में नगर कीर्तन परेड में एक झांकी प्रदर्शित करने के दो दिन बाद आई, जिसमें कथित तौर पर एक पिंजरे के भीतर भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला था।
ALSO READ: कनाडा के खालिस्तान समर्थन पर भारत ने कहा- हिंसा का महिमामंडन ठीक नहीं
पिछले साल सितंबर में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में गंभीर तनाव आ गया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया। पिछले हफ्ते, कनाडा के अधिकारियों ने करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी