Inflation : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सब्जियों एवं कुछ अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी का सत्ता से सफाया कर देंगे।
खरगे ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है, पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में कुल बेरोजगारी दर 8.45 प्रतिशत हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.73 प्रतिशत है।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब भाजपा के खिलाफ वोट देकर करेगी। माफ तो क्या… जनता भाजपा को सत्ता से साफ कर देगी।
ट्वीट के साथ ही खरगे ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें बेरोजगारी और मनरेगा डिमांड में बढ़ोतरी के आंकड़े दिखाकर मोदी सरकार पर जनता को महंगाई, बेरोजगारी और घटती कमाई के कुचक्र में धकेलने का आरोप लगाया है। यह भी कहा गया है कि देश भाजपा को चुनने का अंजाम भुगत रहा है।