आतंकियों ने किया जम्मू कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल का अपहरण

शनिवार, 21 जुलाई 2018 (16:32 IST)
श्रीनगर। छुट्टी पर चल रहे जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल का कुलगाम जिले में उसके घर से अज्ञात आतंकवादियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। सुरक्षाबलों ने अपहृत पुलिसकर्मी की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है।


पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल सलीम शाह को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके स्थित उसके घर से अपहृत किया गया। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने अपहृत पुलिसकर्मी की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी