भविष्य की कार्रवाइयों पर सावधानी बरतेगा भारत : रिजीजू

सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (18:33 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने सोमवार को कहा कि उरी में आतंकवादी हमले के बाद भारत भविष्य की अपनी कार्रवाइयों पर सावधानी से फैसला करेगा और पाकिस्तान क्या कहता है उस आधार पर वह कुछ नहीं करेगा।
यहां रिजीजू ने बताया कि हमें पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। सब कुछ लोगों के सामने है। हम अब अपने कदम सावधानी से उठाएंगे। पाकिस्तान क्या कहता है, यह मायने नहीं रखता है। कश्मीर के उरी में एक सैन्य अड्डे पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध सशस्त्र आतंकवादियों के हमले के एक दिन बाद गृह राज्यमंत्री का यह बयान सामने आया है।
 
करीब 25 वर्ष से आतंकवाद से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में सेना पर किए गए अब तक के सबसे भीषण हमले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी कड़ी निंदा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें