पुणे कार एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कहा कि नरेंद्र मोदी दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं- जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है। रविवार को कल्याणी नगर में एक कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
राहुल गांधी ने कहा कि बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, उबर, ओला, ऑटो चालक अगर गलती से किसी को मार देते हैं तो 10 साल की सजा हो जाती है, लेकिन अमीर घर का 16-17 साल का बेटा पोर्शे गाड़ी चलाता है और दो लोगों की हत्या करता है तो उसको कहा जाता है निबंध लिख दो। बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर से निबंध क्यों नहीं लिखवाते?
रविवार तड़के कल्याणी नगर में एक कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह पोर्शे कार कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था और उसने शराब पी रखी थी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है जो आईटी पेशेवर थे और मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। लड़के का पिता एक रियल एस्टेट कारोबारी है।