देश के ज्यादातर हिस्से जैसे- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है और यही स्थिति कम से कम 2 दिन रहती है तब शीतलहर शुरू हो जाती है। आइए, जानते हैं शीतलहर और गंभीर ठंड में क्या अंतर है...
खबरों के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्से इस समय शीतलहर की चपेट में हैं, वहीं कहीं-कहीं तो गंभीर ठंड से लोग परेशान हैं, जहां पारा शून्य से नीचे चला गया है। अगले 3 दिनों तक शीतलहर से किसी तरह के राहत न मिलने का अनुमान जताया है।