शव के पास मिली डायरी, क्या कोलकाता पीड़ित की इस डायरी से खुलेगा दरिंदगी का राज?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2024 (20:32 IST)
Kolkata rape and murder : कोलकाता रेप कांड से पूरे देश में उबाल है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में आई जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें पीड़ित को बेरहमी से मारने की बात सामने आ रही है। सीबीआई लगातार जांच कर रही है। इस बीच कोलकाता पुलिस की ओर से सीबीआई को एक डायरी सौंपी गई है।

कैसे नोटबुक के पन्ने फट गए : जानकारी के मुताबिक ये डायरी मृतका के शव के पास से मिली थी। इस नोटबुक के कई पन्ने फटे हुए थे, जबकि कई पन्नों के चिथड़े उड़ गये थे। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जब मृतका के साथ जबरदस्ती कर रहा था, उस समय मृतका ने काफी विरोध किया था। विरोध के दौरान ही नोटबुक के पन्ने फट गए। उम्मीद जताई जा रही है कि इस डायरी से बहुत सारे राज खुल सकते हैं। दूसरी तरफ ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पडा है। बंगाल समेत पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
ALSO READ: Kolkata rape case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, प्राइवेट पार्ट में 14 घाव, हवस की आग के लिए दी खौफनाक मौत
डायरी के कई पन्ने गायब : जो डायरी मृतका के शव के पास मिली थी उसे कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी है। इस डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए हैं। हालांकि जिस अधिकारी ने बताया है उसके मुताबिक अमूमन डॉक्टर्स के पास डायरी होती है जिस पर दवाइयों के नाम लिखे होते हैं। लेकिन इस डायरी के पेजों को जिस तरह से फाड़ा गया है, उसमें शक गहरा रहा है कि कहीं कुछ डायरी में लिखा तो नहीं था।

लड़की के पिता ने बयान दिया है कि इतने दिन बीत गए हैं अभी तक जहां उनकी बेटी काम करती थी उस डिपार्टमेंट की तरफ से ना कोई जवाब दिया गया है ना ही कोई बात कर रहा है। कुछ दिन पहले जब पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की गई थी तो संदीप घोष ने बयान दिया था कि कोई कुछ नहीं बोलेगा कुछ जानना है तो घर पर आएं।

साल्ट लेक पहुंची सीबीआई : बता दें कि कुछ देर पहले CBI की टीम साल्ट लेक में पहुंची, जहां आरोपी संजय रहा करता था और उसे प्रशिक्षु डॉक्टरों के बलात्कार-हत्या में संलिप्तता के लिए 9 अगस्त को वहां से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के अधिकारी जघन्य अपराध से पहले और बाद में उसकी गतिविधियों के बारे में जांच कर रहे हैं। इसमें अपराध स्थल और सेमिनार हॉल से एकत्र किए गए साक्ष्य के नमूनों को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए सीएफएसएल भेजा गया है। आरोपी संजय के कपड़े वगैरह कलेक्ट किए गए हैं और उसको सीएफएसएल भेजा गया है।
ALSO READ: Kolkata murder and rape case : आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट होगा, माता-पिता ने लगाए ममता बेनर्जी पर आरोप
डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन : कोलकाता पुलिस की ओर से आरजी कर अस्पताल रेप-मर्डर मामले में दो डॉक्टरों को समन किये जाने पर डॉक्टर्स कम्युनिटी प्रोस्टेस्ट मार्च निकाला। कोलकाता पुलिस ने बंगाल के दो डॉक्टरों डॉ कुणाल सरकार और डॉ सुबर्णा गोस्वामी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इनके समर्थन में डॉक्टर्स कम्युनिटी आज कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च किया।

डॉ कुणाल सरकार बंगाल के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने समन मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि बंगाल पुलिस ने उन्हें समन क्यों भेजा। उन्होंने कहा है कि उनके सोशल मीडिया रिएक्शन पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं डॉ सुबर्णा गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन जारी क्यों किया है जब वो मामले की जांच ही नहीं कर रहे हैं। डॉ सुबर्णा गोस्वामी ने कहा है कि उन्होंने पीड़िता का नाम जाहिर नहीं किया है।

सीबीआई जांच जारी, घोष से पूछताछ : सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घोष सोमवार को सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

अधिकारी के मुताबिक घोष से पूछा गया कि डॉक्टर की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी भूमिका क्या थी, उन्होंने किससे संपर्क किया और पीड़िता के माता-पिता को करीब तीन घंटे तक इंतजार क्यों कराया गया। पूर्व प्राचार्य से यह भी पूछा गया कि घटना के बाद अस्पताल की आपातकालीन इमारत (इमरजेंसी बिल्डिंग) में संगोष्ठी कक्ष के पास के कमरों की मरम्मत का आदेश किसने दिया था।

बीआई अधिकारियों ने शुक्रवार से पिछले तीन दिनों में घोष से कई घंटों तक पूछताछ की है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी घोष के मोबाइल फोन की ‘कॉल लिस्ट’ के विवरण के साथ-साथ उनकी व्हाट्सएप ‘चैट लिस्ट’ की भी जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख