लद्दाख : पेंगाग झील के किनारे ITBP के जवानों ने मनाया आजादी का जश्न
रविवार, 15 अगस्त 2021 (10:39 IST)
लद्दाख। आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस का पेंगाग झील के किनारे तैनात आईटीबीपी के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान जवानों ने भारतीय माता की जय के साथ ही वंदे मातरम का नारा भी लगाया।
चीन की सीमा के पास यहां तैनात जवानों ने 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे भी गाया।