ब्रिटेन में रह रहे ललित मोदी ने ट्वीट किया, ब्रेकिंग न्यूज: मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को इस बात की जानकारी दी होगी कि वह मेरी मेहमाननवाजी का मजा ले चुके हैं। वह मेरे बॉक्स में बैठे थे।” ललित मोदी ने अपनी बात के समर्थन में कई तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को आईपीएल मैच के दौरान उनके बॉक्स में बैठे दिखाया गया है।
ललित मोदी ने साथ ही कहा कि ये असली तस्वीरें हैं और इनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस बॉक्स में किसी को भी बैठाने का अधिकार उनके ही पास था और प्रायोजकों का अपना अलग बॉक्स था। तस्वीरों में राहुल गांधी और ललित मोदी के अलावा रॉबर्ट वाड्रा, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी की मदद करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। ललित मोदी को ‘कानून का भगोड़ा’ बताते हुए पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में चुप्पी दिखाती है कि वह भी ललित मोदी को बचाने में लगे हैं।
ललित मोदी रोज ट्वीट कर नए-नए खुलासे कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा सांसद वरुण गांधी पर भी आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि श्रीमती गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा तथा दामाद रॉबर्ट वाड्रा उनसे लंदन में मिले थे। यद्यपि प्रियंका के कार्यालय ने इसका खंडन किया है। (वार्ता)