India-Pakistan War : पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले में परिवार घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 9 मई 2025 (22:17 IST)
पाकिस्तान ने आज भी भारत पर ड्रोन हमले जारी रखे। उसने रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया। मीडिया खबरों के मुताबिक पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ALSO READ: India-Pakistan War News : जम्मू से लेकर पठानकोट तक पाक ड्रोनों और मिसाइलों का हमला, तोफखाने से गोलीबारी, भारत का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने उधमपुर, कठुआ और पुंछ के आर्मी कैंप को टारगेट करने की कोशिश की । भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू, सांबा, पठानकोट, उधमपुर, अमृतसर पाकिस्तानी ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।
ALSO READ: India-Pakistan War News : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला Pakistan का बड़ा झूठ, भारत ने कहा कि तनाव को देना चाहता है सांप्रदायिक रंग
अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। अमृतसर के एयरफोर्स कैंट के नजदीक एक के बाद एक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जैसलमैर में भारत ने 2 ड्रोन्स को किया ढेर। Edited by: Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी