बेटों की उम्र में उलझे लालू यादव

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (00:43 IST)
पटना। अपने दिलचस्प बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस बार अपने दोनों बेटों की उम्र को लेकर चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव में उनके बड़े बेटे द्वारा जमा हलफनामे में उसकी उम्र अपने छोटे भाई से कम बताई गई है।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को भरे गए  नामांकन में आयु 25 वर्ष दर्शाए जाने के बाद लालू के दोनों पुत्रों की आयु को लेकर विवाद उत्पन्न  हो गया है, क्योंकि तेज प्रताप के नामांकन पत्र भरे जाने के पूर्व गत 3 अक्टूबर को उनके छोटे पुत्र  तेजस्वी के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से भरे गए अपने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 26 वर्ष दर्शाई है।
 
वैशाली की जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद इस मामले में प्रावधान के अनुसार अग्रतर कार्रवाई होगी। नामांकन पत्रों की जांच आगामी आठ अक्टूबर को की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरे अपने दोनों पुत्रों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए जाने के समय राजद प्रमुख लालू प्रसाद स्वयं उपस्थित थे।  
 
तेज प्रताप और तेजस्वी ने अपने-अपने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति क्रमश: 11225199.90 रुपए और 14093822.23 रूपये दर्शाई है।
 
हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप और तेजस्वी की अचल संपत्ति क्रमश: 8872500 रुपए और 9152500 रुपए है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें