आरक्षण पर फंसी भाजपा, लालू ने किया बड़ा हमला...

शनिवार, 21 जनवरी 2017 (08:38 IST)
नई दिल्ली। आरएसएस प्रवक्ता और प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान आरक्षण पर दिए एक बयान पर बवाल मच गया। वैद्य के बयान से नाराज राजद प्रमुख लालू यादव ने संघ के साथ ही भाजपा पर भी करारा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी आपके आरएसएस प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके हैं। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।

आरक्षण पर फिर बोला संघ, बढ़ाई भाजपा की मुश्किल
 
वैद्य ने कहा था कि आरक्षण का इतने सालों में कोई फायदा नहीं हुआ है। ऐसे में इस पर अब विचार करना चाहिए। सबको अब समान रूप से अधिकार मिलने चाहिए।

आरएसएस प्रचार प्रमुख के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरक्षण किसी की खैरात नहीं है।
 
 
 
लालू ने इस मामले पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। आरएसएस जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है।
 
लालू ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आरएसएस पहले अपने घर में लागू 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे। कोई गैर-सवर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने हैं? बात करते हैं!
 
उन्होंने लिखा 'मोदी जी आपके आरएसएस प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके हैं। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।'

हालांकि मनमोहन वैद्य ने इस बयान पर सफाई दी है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। इसे खत्म करने की बात कही थी। इससे अलगाववाद बढ़ता है। दलितों-पिछड़ों को आरक्षण मिलता रहे।   
 
उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव से पहले भी संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण के खिलाफ बयान दिया था, जिसे विरोधी पार्टियों ने हाथोंहाथ लिया था। बिहार चुनाव में इसका खामियाजा भी भाजपा को उठाना पड़ा था। राजद और जदयू ने चुनावी सभाओं में इस बयान को जमकर भुनाया और भाजपा के खिलाफ चुनाव में माहौल बनाने में मदद मिली।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें