नई दिल्ली। आरएसएस प्रवक्ता और प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान आरक्षण पर दिए एक बयान पर बवाल मच गया। वैद्य के बयान से नाराज राजद प्रमुख लालू यादव ने संघ के साथ ही भाजपा पर भी करारा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी आपके आरएसएस प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके हैं। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।