महापाप! लालू यादव को गीता पाठ करने और सुनने से रोका गया...

मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (13:34 IST)
नई दिल्ली। राजद मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्ती पिताजी (लालू यादव) को गीता पढ़ने और सुनने से रोका गया। लालू को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था। 
 
तेज प्रताप ने ट्‍वीट कर कहा कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है...गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।
तेजप्रताप ने ट्‍वीट के साथ एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिसमें गीता के फायदे बताए गए हैं। इसमें लिखा गया है- गीता शास्त्र संपूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ण, आश्रम या देश में स्थित हो, वह श्रद्धा भक्तिपूर्वक गीता का पाठ करने पर परम सिद्धि को प्राप्त कर सकता है। 
 
चापलूसों की जरूरत नहीं : तेजप्रताप ने इससे पहले किए अपने ट्‍वीट में कहा कि पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की...कुछ बाहर वाले लोग खुद को मुंह मिया मिट्‍ठू बता रहे हैं, भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा...ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा....
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी