सावधान! लेपटॉप बना मौत का कारण

- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
नई दिल्ली। यदि आप लेपटॉप को चार्ज में लगाकर काम कर रहे हैं तो कृपया सावधान हो जाइए, कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ अनहोनी हो जाए। इस अनहोनी का शिकार हुई है एक नवविवाहिता, जिसकी ढाई माह में ही मांग उजड़ गई। 
 
आपको यह जानकर हैरत होगी, लेकिन साउथ-ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें लेपटॉप पर काम कर रहे युवक ब्रजेश (23) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक फरीदाबाद की एक एक्सपोर्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। 
 
परिवार वालों के अनुसार ब्रजेश पत्नी के साथ रूम में बैठकर लेपटॉप पर काम कर रहा था। लेपटॉप चार्ज पर लगा हुआ था। अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह अचेत हो गया। तुरंत घर वाले उसे पास के मजीदिया हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया।
 
हॉस्पिटल के डॉक्टर ए. खान के मुताबिक परिवार वालों ने उन्हें बताया की लगभग ढाई बजे ब्रजेश को करंट लगा था, उसे लगभग 3 बजे हॉस्पिटल ले आए, लेकिन जब हमने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। ब्रजेश परिवार के साथ किराए के मकान में तुगलकाबाद में रहता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें