राजकीय सम्मान के साथ भारत रत्न लता मंगेशकर का हुआ अंतिम संस्कार, PM मोदी के साथ ही कई हस्तियों ने दी विदाई

रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (23:10 IST)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत राजनीतिक और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने रविवार को मुंबई में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी। 
 
लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर हज़ारों चाहने वाले और लता दीदी के परिवार के सदस्य वहां पर मौजूद रहे।
ALSO READ: इंदौर में लता के 7600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड सहेजने वाला प्रशंसक शोक में
फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी लता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दक्षिण मुंबई में उनके आवास से शिवाजी पार्क लाया गया।
लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे 92 वर्ष की थीं। मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 
 
दादर इलाके के शिवाजी पार्क में मोदी ने मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को नमन किया। उन्होंने मंगेशकर परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, राज्य के मंत्री छगन भुजबल, सुभाष देसाई, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर, मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, गायिक अनुराधा पौडवाल, मीका सिंह, कैलाश खेर ने भी शिवाजी पार्क में मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।
 
इससे पहले अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य प्रमुख हस्तियों ने मंगेशकर को उनके पेडर रोड स्थित आवास में श्रद्धांजलि दी, जहां उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाने से पहले रखा गया था। 

मंगेशकर जब अपनी अंतिम यात्रा पर निकलीं तो बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और काफिला आगे बढ़ता गया।

पुलिस और सेना ने मंगेशकर को औपचारिक सलामी दी और एक बैंड ने राष्ट्रगान बजाया। इसके बाद मंगेशकर के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखा गया और उसमें गायिका की एक विशाल तस्वीर भी रखी गई। मंगेशकर के निधन पर देश-दुनिया के लाखों लोगों ने शोक जताया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी