Petrol Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार के लिए पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Prices) में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव बदले हैं। इसके मुताबिक कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है, तो वहीं कुछ राज्यों में कीमतें बढ़ी हैं। आज आप पेट्रोल पंप जाने से पहले पता कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव क्या है?
देश के प्रमुख 4 शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव : आज देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए और डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।
बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे : आज बिहार में पेट्रोल 43 पैसे घटकर 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे घटकर 93.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं।