देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव : दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 तथा चेन्नई में पेट्रोल 100.85 और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है।
आखिरी बार 14 मार्च 2024 को मिली थी राहत : इससे पहले आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 14 मार्च 2024 में संशोधित किया गया था। उस दौरान तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से कटौती की गई थी और आखिरी बार तभी आम लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत मिली थी।
दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है : पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन (dealer commission), वैट (VAT) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।