Weather Updates: उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों का मौसम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (09:11 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की संभावना अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में आज गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है, वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला अभी आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा।
 
दिल्ली-एनसीआर में आज रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज भी हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा तेज हवाएं भी चलने की भी संभावना है जिनकी गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। दूसरी ओर यूपी, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

ALSO READ: Weather Updates: यूपी समेत अनेक राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड व हिमाचल में भूस्खलन
 
दिल्ली में बारिश से जलभराव, यातायात हुआ प्रभावित : दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। मयूर विहार मौसम केंद्र ने दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 46 मिमी बारिश दर्ज की। शहर के 3 अन्य मौसम केंद्रों- नजफगढ़, लोधी रोड और सफदरजंग (मुख्य मौसम वेधशाला) ने क्रमश: 26 मिमी, 20.4 मिमी और 12 मिमी बारिश दर्ज की।
 
अलग-अलग इलाकों से आ रहीं तस्वीरों में सड़कों पर पानी भरा हुआ नजर आया और यात्री पानी के बीच से होकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया जिससे जाम लग गया।
 
राजस्थान के कोलायत में बहुत भारी बारिश : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश बीकानेर के कोलायत में दर्ज की गई।

ALSO READ: Weather Update : पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश से हाहाकार, जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, हिमाचल में बाढ़ से 13 की मौत
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में जालोर के सांचौर में 62 मिलीमीटर, बाड़मेर के गिड़ा में 46 मिलीमीटर, नागौर के जायल में 35 मिलीमीटर, सीकर के श्रीमाधोपुर में 31 मिलीमीटर, पाली में 30 मिलीमीटर और जोधपुर में 27 मिलीमीटर बारिश हुई।
 
राज्य में कई दिनों से जारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड़ खारा-मारवाड़ बिठडी और फलोदी-मलार खंड के बीच पानी भर जाने से ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि 12461 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस, 14821 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस, 04841 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, 04842 भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस और 12462 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रही। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
 
हिमाचल में 100 से अधिक सड़कें बंद, 10 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और राज्य में 100 से अधिक सड़कें बंद हो गईं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने 10 अगस्त को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटें पड़ने और बिजली गिरने का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

ALSO READ: Weather Updates: कई राज्यों में बारिश से हाहाकार, उत्तराखंड में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को बचाया
 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सोलन और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी भी दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मंडी में 37, शिमला में 29, कुल्लू में 26, कांगड़ा में 6, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 4-4, सिरमौर में 2 और हमीरपुर में 1 सहित कुल 109 सड़कें बंद हैं।
 
अगले 5 से 6 दिनों के दौरान मानसून की गतिविधि की तीव्रता और प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका के बारे में भी चेतावनी दी है। विभाग ने निचले इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव के कारण बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई है।
 
जम्मू में भारी बारिश से मकान ढहा, महिला की मौत : जम्मू क्षेत्र के बड़े हिस्से में हुई भारी बारिश के कारण बुधवार को एक मकान ढह जाने से 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और कई इमारतें ढह गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के खवास के गुंधा गांव में बुधवार तड़के भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह जाने से काको देवी मलबे में दफन हो गई। उनकी 2 गायें भी मलबे में दफन हो गईं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने देवी का शव मलबे से निकाल लिया है।

ALSO READ: मध्यप्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
 
बादल फटने से 8 आवासीय इमारतें ढहीं : अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के डूंगा गांव में बादल फटने के कारण कम से कम 8 आवासीय इमारतें ढह गईं, हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जम्मू में सुबह 9.30 बजे से 3 घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश हुई जिस कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया। जनजीवन और शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हो गया। डोगरा चौक, कैनाल रोड, बिक्रम चौक, गांधी नगर, शास्त्री नगर, गोरखा कॉलोनी और संजय नगर सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलभराव हो गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण तवी और अन्य नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, लेकिन बाढ़ का तत्काल कोई खतरा नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक 24 घंटों के दौरान राजौरी जिले में सबसे अधिक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि जम्मू में 48.5 मिमी और रामबन में 17.5 मिमी बारिश हुई।
 
मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक जम्मू संभाग में बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है जिसमें थोड़े समय के लिए तेज बारिश हो सकती है तथा जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने की संभावना भी जताई गई है।
 
ओडिशा में 25 स्थानों पर 4 इंच से अधिक वर्षा दर्ज : भुवनेश्वर से मिले समाचारों के अनुसार ओडिशा के कई इलाकों में 6 अगस्त से हो रही भारी बारिश के बाद राज्य के कम से कम 25 स्थानों पर 100 मिलीमीटर (4 इंच) से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। आईएमडी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में कटक जिले के बांकी और नयागढ़ जिले के भापुर में बुधवार को क्रमश: 317 मिलीमीटर और 210 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम कार्यालय ने कहा कि इसी तरह इस अवधि में खुर्दा जिले के बेगुनिया और बोलागढ़, ढेंकनाल के हिंडोल, सोनेपुर के बिनिका और बिरमहाराजपुर, नबरंगपुर के दबगांव और तेंतुलीखूंटी और कालाहांडी जिले के धरमगढ़, केसिंघा और बारला सहित 17 स्थानों पर 121 से 196 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा ओडिशा में कुछ अन्य 10 स्थानों पर 95.4 से 115 मिमी तक बारिश हुई।
 
बारिश के बाद निचले इलाकों मे हुए जलभराव के कारण आवाजाही प्रभावित हुई है। बौध जिले के कम से कम 30 गांवों के लोग राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए, वहीं सोनपुर जिले के बिरमहाराजपुर ब्लॉक के कुछ गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया है।
 
मानसून ट्रफ अब गंगानगर, हिसार, आगरा, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है। मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी बिहार तक उत्तरप्रदेश में औसत समुद्र तल से 0.9 से 5.8 किलोमीटर ऊपर पूर्वी पश्चिमी द्रोणिका (ट्रफ) बनी हुई है।
 
गंगा के तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर दक्षिण की ओर झुकता हुआ दिखाई दे रहा है। मध्य समुद्र तल पर कमजोर अपतटीय ट्रफ दक्षिण गुजरात से उत्तरी केरल तट तक चलती है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तरप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हुई। सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, गोवा, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई। तटीय महाराष्ट्र, केरल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली हरियाणा, पश्चिमी मध्यप्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 8 अगस्त को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पंजाब, पश्चिमी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी