सलमान खुर्शीद के बयान को BJP नेता संबित पात्रा ने बताया अराजकतावादी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 अगस्त 2024 (22:05 IST)
Sambit Patra gave this statement about Salman Khurshid : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान को अराजकतावादी करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी पैदा हो सकते हैं। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी खुर्शीद की निंदा करते हुए उनकी टिप्पणी को अराजकतावादी करार दिया।
 
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने संसद के बाहर कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है। जब हम पड़ोसी देशों में ऐसे हालत देख रहे हैं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस चाहती है कि भारत में भी ऐसी ही स्थिति हो। दरअसल एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मंगलवार रात कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा था कि ऊपरी तौर पर भले ही सब कुछ सामान्य लगे, लेकिन बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है।
ALSO READ: जो बांग्लादेश के हाल हैं वह भारत में भी हो सकते हैं, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद के बोल
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी खुर्शीद की निंदा करते हुए उनकी टिप्पणी को ‘अराजकतावादी’ करार दिया। रूडी ने कहा, वह सीडब्ल्यूसी के सदस्य भी हैं। यह अराजकतावादी बयान है और मुझे लगता है कि ये एक प्रकार का राजद्रोह है। कांग्रेस अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस प्रकार की अराजकतावादी बयानबाजी का सहारा ले रही है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
 
खुर्शीद के बयान पर पात्रा ने पूछा कि क्या यह कांग्रेस की तरफ से चेतावनी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने भी इसी तरह की टिप्पणी की है कि बांग्लादेश की तरह भारत में भी विरोध प्रदर्शन और आगजनी होगी। पात्रा ने कहा, सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस की तरफ से ये चेतावनी दी है। पुस्तक विमोचन समारोह में शशि थरूर सहित अन्य नेता भी मौजूद थे और एक तरह से उन्होंने जो कहा उसका समर्थन किया।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : सलमान खुर्शीद की भतीजी के वोट जिहाद बयान पर बवाल, मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरा मामला
पात्रा ने प्रश्न किया, कांग्रेस पार्टी की सोच क्या है? राहुल गांधी कहते थे कि इस देश में आगजनी होगी, दंगे होंगे, प्रधानमंत्री पर हमले होंगे, वह ऐसा क्यों कह रहे थे। उन्होंने विदेश यात्राओं के दौरान गांधी की ‘भारत विरोधी’ टिप्पणियों पर भी सवाल उठाया।
 
पात्रा ने कहा, क्या देश की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत में भी यही चाहती है? वे चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं इसलिए वे इस तरह की अराजकता को बढ़ावा देकर अपनी हताशा निकाल रहे हैं और देश को विनाश की ओर धकेल रहे हैं। कांग्रेस की यह साजिश जनता के सामने उजागर हो चुकी है।
ALSO READ: सलमान खुर्शीद की पत्नी समेत 2 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट
खुर्शीद के बयान के संबंध में कांग्रेस नेता शशि थरूर से प्रश्न किया गया। इस पर उन्होंने कहा, आपको उनसे ही पूछना होगा कि वास्तव में उनके कहने का मतलब क्या था। दूसरे के बयान पर टिप्पणी करने का काम मेरा नहीं है। उन्होंने कहा, वैसे सामान्य तौर पर कहूं तो बांग्लादेश ने जो बड़ा संदेश दिया है वह लोकतंत्र के महत्व के संबंध में, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संबंध में, पारदर्शिता, लोगों को तंत्र में शामिल करने और यह सुनिश्चित करने के संबंध में है कि लोकतंत्र की सभी संस्थाएं निष्पक्ष रूप से काम करें।
 
उन्होंने कहा, जब ऐसा होगा तो इस तरह की घटनाएं होने की संभावना बहुत कम होंगी। थरूर ने कहा कि भारत को बांग्लादेश के लोगों के प्रति एकजुटता दिखानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, उम्मीद करते हैं कि उन्हें (बांग्लादेश की जनता) अपनी राजनीतिक किस्मत निर्धारित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, जिन छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन को हवा दी वे चाहते थे कि मुहम्मद यूनुस के हाथों सत्ता सौंपी जाए, मुझे लगता है कि दीर्घ अवधि में वहां चुनाव होंगे।
ALSO READ: पहले श्रीलंका, फिर बांग्लादेश और अब भारत का नंबर, PM आवास में घुसेगी जनता
उन्होंने कहा, बांग्लादेश विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ कई हफ्तों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच, पिछले 15 साल से सत्ता में रहीं शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के कारण अभूतपूर्व राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग कर दी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी