Ayodhya : मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा, CJI नाराज
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (12:50 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले (Ayodhya hearing) से जुड़ी सुनवाई के दौरान उस समय बुधवार को विचित्र स्थिति निर्मित हो गई, जब मुस्लिम पक्ष के वकील ने ऑक्सफोर्ड (Oxford) की किताब का नक्शा फाड़ दिया।
धवन के इस रवैए से मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने नाराजगी जाहिर। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे उठकर चले जाएंगे। इससे पहले सीजेआई ने साफ किया कि आज 5 बजे तक सुनवाई हर हाल में पूरी हो जाएगी।