नई दिल्ली। दिल्ली में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को 11 घंटे तक चले पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन के बाद मंगलवार को साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों की हड़ताल से कोर्ट आए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बात से वे काफी नाराज हैं।