तिरुवनंतपुरम/चेन्नई। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,547 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही सोमवार को कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 50,65,619 और 35,877 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां फिलहाल 64,738 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से सिर्फ 7 फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को राज्य में 6,866 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,64,375 हो गई।
तमिलनाडु में 802 नए मामले : तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,15,632 हो गई। नए मरीजों में से दो ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री हैं।
चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 36,296 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 918 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,69,848 हो गई। यहां 9,488 मरीजों का उपचार चल रहा है।