नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर 49 हस्तियों ने पत्र लिखा था। अब इसके जवाब में विभिन्न क्षेत्रों की 62 हस्तियों ने खुला पत्र जारी कर जवाबी हमला किया है। इन हस्तियों में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह भी शामिल हैं।
इस खुले पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने वाले 49 बुद्धिजीवियों और कलाकारों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें देश का स्वयंभू गार्जियन करार दिया गया है। इन हस्तियों ने पीएम को लिखे गए पत्र को 'सिलेक्टिव गुस्सा' बताया है। उल्लेखनीय है कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताने वाली 49 हस्तियों में फिल्मकार श्याम बेनेगल, इतिहासकार रामचंद्र गुहा, शास्त्रीय गायिका शुभा मुद्गल, फिल्म अभिनेत्री अपर्णा सेन शामिल थे।
62 लोगों में ये हस्तियां शामिल हैं : गीतकार और लेखक प्रसून जोशी, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, पंडित विश्वमोहन भट्ट, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अशोक पंडित, भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी, प्रो. अचिंत्य विश्वास, डॉ. स्वप्न दासगुप्ता, पूर्व कुलपतिद्वय स्मृति कुमार सरकार, प्रो. राधारमण चक्रवर्ती, फिल्म अभिनेत्री कंचना मोइत्रा, लेखक पृथ्वीराज सेन, प्रो. सिराजुल इस्लाम आदि पत्र लिखने वालों में शामिल हैं।