ईडी का आरोप है कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और निजी संस्थाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। दो साल की जांच में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है।
केजरवाल ने शनिवार को भी एक्स पर अपनी पोस्ट में दावा किया कि BJP ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। पूरे देश में दूसरी पार्टी के वोटर्स की वोट कटवाने का खेल चल रहा है। सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। दिल्ली में भी ये लोग यही कर रहे थे लेकिन हमने पकड़ लिया, यहां बीजेपी की इस गंदी साज़िश को हम कामयाब नहीं होने देंगे।