कोरोना से राहत, एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 1 लाख से कम (लाइव अपडेट्स)

रविवार, 21 अगस्त 2022 (09:29 IST)
नई दिल्ली। देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे मनीष सिसोदिया, सीबीआई ने जारी किया लुकआउट नोटिस, पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की कार बम धमाके में मौत, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख से कम समेत इन खबरों पर रविवार, 21 अगस्त को रहेगी सबकी नजर। पल पल की खबर...
 
-देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,539 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख से कम हुई।
-सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ जारी किया लुक आउट नोटिस, देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। 
-नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
-रूस ने क्रीमिया में यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, मास्को में कार बम ब्लास्ट में रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के करीबी एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया की मौत। तेज हो सकता है रूस यूक्रेन युद्ध।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी