live : जयराम रमेश के पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या हिमाचल रैली में देंगे जवाब?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 24 मई 2024 (11:35 IST)
24  may  updates : लोकसभा चुनाव के तहत 7वें चरण के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार। प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछे 4 सवाल। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या पीएम मोदी इसका जवाब देंगे। पल पल की जानकारी...


11:40 AM, 24th May
प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस ने इन रैलियों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि भाजपा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का प्रयास क्यों किया था? प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'भाजपा ने हिमाचल की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को बेशर्मी से अस्थिर करने की कोशिश क्यों की? क्या निवर्तमान प्रधानमंत्री अग्निपथ योजना को खत्म करने का वादा करेंगे? मोदी सरकार ने रेलवे परियोजनाओं पर काम क्यों नहीं किया?' निवर्तमान प्रधानमंत्री ने जुलाई 2023 में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा क्यों नहीं घोषित किया? 

11:38 AM, 24th May
केदारनाथ में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपात स्थिति में हेलीपैड से कुछ ही मीटर की दूरी पर उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में छह श्रद्धालु समेत सात लोग सवार थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी