live : लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल, कांग्रेस ने किया विरोध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (13:09 IST)
live update : संसद में पेश हुआ वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, विनेश फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समेत इन खबरों पर आज सबकी नजर। पल पल की जानकारी...
 

01:08 PM, 8th Aug
लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल।
कांग्रेस ने किया वक्फ संशोधन बिल का विरोध, संविधान के अनुच्छेद 26 के खिलाफ बताया।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बिल को संविधान पर हमला, अधिकारों पर चोट करार दिया।

10:08 AM, 8th Aug
-आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति का ऐलान।
-लगातार नौंवी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय किया गया।
-ब्याज दरों में बदलाव नहीं। 

09:55 AM, 8th Aug
-संसद में आज पेश होगा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल।
-विपक्ष ने विधेयक को संसद की स्थाई समिति के पास जांच के लिए भेजने की मांग की।
-संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार इस बात पर विचार करेगी कि विधेयक को संसदीय जांच के लिए भेजा जाए या नहीं।
-सरकार के एजेंडे का समर्थन करने वाले कुछ दलों ने भी प्रस्तावित कानून पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है।

09:52 AM, 8th Aug
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज करेंगे रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान। महंगाई दर और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए RBI द्वारा इस बार भी रेपो रेट में बदलाव करने की संभावना बहुत कम।

09:48 AM, 8th Aug
-भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की निराशा के बाद संन्यास की घोषणा की और कहा कि अब उनमें आगे खेलने की ताकत नहीं है।
-2 बार की विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता ने कहा, अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आप सभी की हमेशा ऋणी रहूंगी। मुझे माफ कर दीजिए।
-विनेश ने बुधवार को खेल पंचाट (कैस) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी