दिल्ली के डॉक्टरों ने की लीवर की दुर्लभ सर्जरी

गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (19:42 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी कर ‘ब्रेन डेड’ हो चुके 32 साल के एक मरीज का लीवर अलग कर एक-एक भाग दो ऐसे लोगों को दे दिया, जिन्हें लीवर प्रतिरोपण की सख्त जरूरत थी। इस सर्जरी से दो लोगों को नया जीवन दान मिला।
 
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के लीवर प्रतिरोपण सर्जरी विभाग में वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. शालीन अग्रवाल ने कहा कि दानकर्ता को इस साल मई में दुबई में मस्तिष्काघात हुआ था और उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में उन्हें भारत में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल लाया गया, जहां न्यूरो सर्जनों ने उन्हें यहां आने पर ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया।
 
उनके परिवार ने उनके अंगदान पर सहमति दे दी और डॉक्टरों ने उनके लीवर को अलग कर एक भाग जालंधर के रहने वाले 29 साल के एक व्यक्ति को दिया जो क्रॉनिक एल्कोहलिक लीवर फेल्यर से जूझ रहा था और पांच महीने से प्रतिरोपण सूची में प्रतीक्षारत था। डॉक्टरों के मुताबिक, यदि अगले दो-तीन महीनों में उसका ऑपरेशन नहीं होता तो वह जीवित नहीं रह पाता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें