नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक नन से बलात्कार के बाद राज्य में कथित रूप से एक साध्वी के साथ भी ऐसी घटना होने का मुद्दा लोकसभा में उठाए जाने पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों में इस कदर तकरार बढ़ गई कि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि क्या वह दोनों के हाथ में लठ लाकर दे दें। उन्होंने यह भी कहा कि महिला के साथ र्दुव्यवहार के मामलों में किसी भी ओर से राजनीति नहीं होनी चाहिए।
दोनों से शांत रहने का स्पीकर बार-बार आग्रह करती रहीं लेकिन मामला शांत नहीं होने पर उन्होंने कहा, 'मैं दोनों के हाथ में लठ लाकर दे दूं क्या? यह क्या हो रहा है? लड़ना है तो बाहर जाकर लड़ो। यह अच्छा नहीं है, दोनों सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं। अब तो हद हो गई है, यह सदन इसके लिए नहीं बना है।'