भगवान जगन्नाथ का गोपनीय अनुष्ठान

पुरी। भगवान जगन्नाथ के सर्वाधिक गोपनीय अनुष्ठान ब्रह्म परिवर्तन के लिए यहां प्राचीन मंदिर के लिए प्रशासन तथा पुजारियों ने इस पवित्र रस्म के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
 
सोमवार का अनुष्ठान काफी गोपनीय और अनोखा है इसलिए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने मंदिर परिसर से सभी 16 सीसीटीवी कैमरों को हटा दिया है, ताकि गोपनीयता बनी रह सके।
 
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक एससी महापात्र ने कहा कि मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं क्योंकि ब्रह्म परिवर्तन का अनुष्ठान अंधेरी रात में गोपनीयता से किया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि कल रात जब अनुष्ठान किया जाएगा तब मंदिर के अधिकतर सभी पुजारी और कर्मचारी मंदिर के भीतर मौजूद रहेंगे।
 
इस संबंध में शोधकर्ता डॉ. नरेश दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की मौजूदा प्रतिमा का ब्रह्म परिवर्तन 15 जून की रात में किया जाएगा क्योंकि उस दिन अमावास्या के साथ-साथ संक्रांति भी है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें