एनसीपी के नेता मलिक के मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ चल रही थी। पूछताछ के बाद उन्हें 3 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया। इस बीच, नवाब मलिक ने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। गिरफ्तारी के बाद मलिक को ईडी की टीम मेडिकल जांच के लिए ले गई।
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर कहा, नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री है। जिस तरह से उन्हें ईडी घर से ले गई, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है।
उल्लेखनीय है कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।