मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब उनके विरुद्ध दर्ज किए गए धनशोधन के मामले में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। ईडी ने गुरुवार को परब से 6 घंटे से अधिक और मंगलवावार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। वह तीसरी बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य बने हैं एवं फिलहाल परिवहन एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि परब अपराह्न करीब पौने तीन बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट में ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि ईडी उनसे महाराष्ट्र में रत्नागिरि जिले के दापोली तटीय क्षेत्र में साई रिसोर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र प्रावधानों के उल्लंघन से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ कर रहा है।