महाराष्ट्र विधानसभा विपक्ष के वॉकआउट के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। सदन में सरकार की ओर से वरिष्ठ सदस्य अशोक चव्हाण की ओर से सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया गया जिसका अनुमोदन सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री नवाब मलिक ने किया। इसके बाद 1-1 विधायक ने खड़े होकर विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।
सदन में विश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सवाल उठाया। सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा ने पूरी कार्यवाही को गलत ठहराया। सदन में हंगामे के बाद विपक्षी दल भाजपा ने विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही का वॉकआउट किया और जमकर नारेबाजी की।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान अपनी पार्टियों के नेताओं के नाम लिए जाने को भाजपा असंवैधानिक बता रही है। देवेन्द्र फडवीस ने कहा कि सभी नियमों को ताक पर रखकर सरकार ने बहुमत हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विश्वास मत विधानसभा का अध्यक्ष कराता न कि प्रोटेम स्पीकर। सदन की कार्यवाही को असंवैधानिक बताते हुए देवेन्द्र फडनवीस ने इसकी शिकायत राज्यपाल से करने की बात कही है।