Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: उद्धव ठाकरे ने छोड़ा CM आवास, मातोश्री के लिए निकले

बुधवार, 22 जून 2022 (21:40 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के कुछ विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट गहरा गया है। कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ 46 विधायक है। एकनाथ शिंदे को दलबदल कानून से बचने के लिए 37 शिवसेना विधायकों का समर्थन चाहिए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उद्धव ठाकरे क्या अपनी सरकार बचाने में सफल होंगे? महाराष्‍ट्र सियासी संकट से जुड़ा अपडेट-

शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ने का प्रस्ताव रखने वाले उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यमंत्री का सरकारी आवास छोड़ा तथा उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने परिवारिक बंगले मातोश्री के लिए रवाना हुए।


- शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार शरद पवार ने उद्धव को विद्रोह खत्म करने के लिए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दी।
-  महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात। एनसीपी ने बुलाई है विधायकों की बैठक।
- मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। 
- शिवसेना प्रमुख को दिया हर वचन पूरा किया। 
- जैसी शिवसेना बाल ठाकरे के समय थी, वैसी ही अब भी है। उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। 
- मुझे मुख्‍यमंत्री बनाने में शरद पवार की बड़ी भूमिका।
- सोनिया गांधी और पवार ने मुझ पर भरोसा जताया। 
- शरद पवार और कमलनाथ ने कहा- सब साथ हैं।
- हिन्दुत्व और शिवसेना एक दूसरे जुड़े हैं : उद्धव ठाकरे
- उद्धव ने बागी विधायकों से कहा- आपको यहां बोलने में क्या परेशानी थी, आप गुवाहाटी जाकर क्यों बोल रहे हैं?
- शिवसेना और हिन्दुत्व एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। 
- मेरे बारे में कई तरह की बातें हो रही थीं। मेरा ऑपरेशन हुआ था। ऐसा नहीं कि इस दौरान मैं किसी से मिल नहीं रहा था। 
- मैं अस्पताल से लगातार काम करता रहा।
- ठाकरे ने कहा कि मुझे लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं।
- उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव में जनता को संबोधित करते हुए कहा- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीच में यह भी कहा गया था कि उद्धव की आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आई है।
- सियासी संग्राम पर उमा भारती का बयान- यह बाल ठाकरे वाली शिवसेना नहीं है।
- शिवसेना सांसद भावना गवली ने उद्धव ठाकरे से अपील की है कि  बागी विधायकों की बात मानी जाए।
-तेज हुई शिवसेना की लड़ाई। एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावले को नियुक्त किया नया चीफ व्हिप।
-कांग्रेस नेता नाना पटोले का दावा, विधानसभा भंग नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे
-बागी नेता एकनाथ शिंदे का दावा- 46 विधायक उनके साथ, बाद में बढ़ सकती है संख्या
-महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा कि कैबिनेट में हमारे एजेंडे में जो मुद्दे थे सिर्फ उसी पर चर्चा हुई। इसके अलावा किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। अब किसके पास क्या संख्या है ये तो मुझे नहीं पता। उधर बालासाहेब थोराट ने कहा कि नियमित विषयों जैसे कोविड की स्थिति पर चर्चा हुई।
- शिवसेना ने शाम की बैठक के लिए व्हीप जारी किया, बैठक में नहीं आने वाले विधायकों की सदस्यता होगी रद्द। 
- मुंबई में शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा- NCP हमें खत्म करना चाहती है।
- बीजेपी के किसी नेता से संपर्क नहीं- एकनाथ शिंदे।
- राज्य कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, उद्धव ठाकरे सरकार के 8 मंत्री बैठक में नहीं हुए शामिल।
- विधायकों को अगवा कर बाहर ले जाने का प्रयासः संजय राउत।
- विधानसभा बर्खास्त करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं: कमलनाथ।
-संजय राउत ने कहा, शिवसेना यह अग्निपरीक्षा भी पास कर लेगी।
-नितिन देशमुख वापस आए। सभी विधायक लौटेंगे।
-नितिन देशमुख के साथ क्या हुआ सबने देखा। उसे गलत तरीके से इंजेक्शन दिया गया। 
-विधानसभा भंग कर चुनाव में जाने का विकल्प : राउत 
-गठबंधन से बाहर निकलने की बात कहना गलत।
-मैं अभी मुख्यमंत्री निवास पर जा रहा हूं।
-महाराष्‍ट्र कैबिनेट की बैठक शुरू, बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए सीएम उद्धव ठाकरे
-महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोराट ने कहा- हमारे जो 44 विधायक हैं, वे सभी हमारे साथ।
-एकनाथ शिंदे को झटका, एक विधायक फिर शिवसेना के साथ आया।
-सूरत से नागपुर लौटे नितिन देशमुख, कहा-सूरत में मुझे बंधक बनाकर रखा गया था।
-कमलनाथ का बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव।
-शरद पवार से मिलने जा रहे हैं कमलनाथ।
-आज शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे।
-शरद पवार से मुलाकात के बाद दे सकते हैं इस्तीफा।
-संजय राउत ने ट्वीट कर दिए विधानसभा भंग करने के संकेत।
-आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर नाम के आगे से मंत्री पद हटाया।
-उद्धव ने शाम 5 बजे शिवसेना के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई। ले सकते हैं बड़ा फैसला।
-शरद पवार का सवाल, इतने विधायक एक साथ बाहर कैसे गए।
-बागी विधायकों में से एक महाराष्ट्र के मंत्री संदीपन भूमरे ने एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में कहा कि हमें शिवसेना के नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है।
-उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष हमारी शिकायतें रखी थीं कि राकांपा और कांग्रेस के मंत्रियों के साथ काम करना मुश्किल होता जा रहा है। हमारे लिए उनके मंत्रियों से प्रस्तावों और काम संबंधी मंजूरी लेना बहुत मुश्किल हो गया है।
-शिवसेना के एक अन्य बागी विधायक संजय शिरष्ठ ने भी राज्य के राकांपा और कांग्रेस के मंत्रियों पर भी निशाना साधा और दावा किया कि उनके 'शत्रुतापूर्ण व्यवहार' ने शिवसेना विधायकों को विद्रोह करने के लिए मजबूर कर दिया है।
-महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि पार्टी को भाजपा के साथ अपने संबंधों को फिर से मजबूत करने चाहिए।
-संजय राउत का बड़ा बयान, हम गुवाहाटी में मौजूद विधायकों के संपर्क में। सभी विधायक जल्द लौटेंगेे। एकनाथ शिंदे को बताया सच्चा शिवसैनिक। राउत ने कहा कि हम दोनों में एक घंटे से ज्यादा की चर्चा हुई। जो चर्चा हुई उससे उद्धव ठाकरे को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ज्याद से ज्यादा सरकार चली जाएगी। पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं।
-बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे ने बैठक की।
-सीएम उद्धव ठाकरे से मिलेंगे कांग्रेस नेता कमलनाथ, शरद पवार से भी करेंगे मुलाकात।
-दोपहर 1 बजे उद्धव कैबिनेट की बैठक।
-महाराष्‍ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती। कोश्यारी में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए।
-शिवसेना के 2 और विधायक गुुुुुुुवाहाटी रवाना। एकनाथ शिंदे को मिला 42 विधायकों का साथ।
-शिवसेना के बागी विधायकों से मिले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा।
-वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ मुंबई रवाना।
-शिवसेना के बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी पहुंचे।
-एकनाथ शिंदे का दावा, हमारे साथ 40 विधायक। हम बाला साहेब के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे।
-कहा जा रहा है कि जो विधायक एकनाथ शिंदे के साथ है उनमें 33 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायक।
-अगर शिवसेना टूटती है तो एकनाथ शिंदे को 40 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता।
-गुवाहाटी के जिस होटल में विधायक ठकरे हुए हैं, उसके बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
-एकनाथ शिंदे को मनाने की उद्धव ठाकरे की सारी कोशिशें नाराज।
-सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक।
-NCP प्रमुख शरद पवार भी पार्टी विधायकों के साथ बड़े करेंगे।
-दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।
-पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह भाजपा के साथ फिर से गठबंधन कर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी