90 में से 89 विधायकों ने डाला वोट : हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया। 90 में से 89 विधायकों ने डाला वोट। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को भी वोट न देने का ऐलान किया था।मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के मंत्री जे पी दलाल, अनिल विज, रंजीत चौटाला, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी तथा ज्यादातर निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
भाजपा की MVA के 3 विधायकों के खिलाफ आपत्ति : महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों सुहास कंडे, यशोमती ठाकुर और जितेंद्र आव्हाड के वोट पर आपत्ति जताई। पार्टी का आरोप है कि ठाकुर और आव्हाड ने अपने मतपत्र वोटिंग एजेंट के हाथ में थमा दिया था। कंडे ने दूर से वोटिंग पेपर दिखाया, जिसकी वजह से उनका मत दोनों पक्षों के पोलिंग एजेंट को दिख गया।