नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य स्थित डेविस शहर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना की शनिवार को कड़ी निंदा की। भारत ने इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया है और यह घृणित कृत्य करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।